अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के यात्रियों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को एक नई ट्रेन की सौगात दी है। आज अंबिकापुर से हरी झंडी दिखाकर निजामुद्दीन के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। इस ट्रेन को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाई। इस दौरान अंबिकापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह समेत कई रेलवे अफसर मौजूद रहे। यह ट्रेन 19 कोच के साथ रवाना हुई। रेणुका सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है।

दरअसल, इस ट्रेन को चलाने की मांग वर्षों पुरानी है। पिछले साल रेलवे बोर्ड ने एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दी थी। आखिरकार बिलासपुर जोनल मुख्यालय ने इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लेकर मंजूरी के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था।
इस सप्ताह चलेगी ट्रेन
नई ट्रेन आज के बाद हर गुरुवार को अंबिकापुर से सुबह 9.30 बजे छूटकर 11.50 बजे बिजुरी, 12.35 बजे अनूपपुर, 13.15 बजे शहडोल, न्यू कटनी जंक्शन, 4 बजे कटनी मुरवारा जंक्शन, 18.30 बजे सागर, 21.25 बजे झांसी (वीरांगना लक्ष्मीबाई) जंक्शन, 22.30 बजे ग्वालियर, रात 12.25 बजे आगरा कैंट, 1.10 बजे मथुरा जंक्शन, पलवल होते हुए तड़के 4.35 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में भी ट्रेन इसी रूट से वापस आएगी।