पटना। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण की जांच करने गए बिहार के आईपीएस अधिकार को क्वारंटाइन करने का मामला गरमाने लगा है। दरअसल, मुंबई में पटना के एसपी विनय तिवारी को बंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा क्वारेंटाइन करने पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई।
पटना के आइजी संजय सिंह को डीजीपी ने निर्देश दिया कि वह बीएमसी के कमिश्नर को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराएं। आईजी ने पत्र में लिखा है कि बीएमसी ने गृह मंत्रालय से जारी क्वारेंटाइन से संबंधित दिशा-निर्देशों का गलत व्याख्या कर आईपीएस अधिकारी को क्वारेंटाइन किया है। यह सीधे-सीधे जांच में बाधा डालने की प्रवृत्ति के तहत की गई कार्रवाई है। देश के संघीय ढांचा पर प्रहार है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि हम लोगों ने क्वारंेंटीन की गाइड लाइन का अध्ययन किया। गाइड लाइन के हिसाब से सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं थी।