बीजापुर। बीजापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 80 पाव शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बीजापुर टीआई की बड़ी कार्यवाही में दोपहर इलमिडी निवासी दो लोगों को पुलिस ने 80 पव्वा शराब के साथ पकडा है।
टीआई बीजापुर ने ने बताया कि धारा 34 (२) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और दुकान वाले पर भी होगी सख्त कार्यवाही चार बोतल ही शराब दी जा सकती है पर दुकान संचालक ने 80 बोटल शराब कैसे दिया इस बात की तफ्तीश में जुटी पुलिस ।मामल बीजापुर थाने का ।