Home क्राइम कोटा में बिलासपुर की कोटिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव,...

कोटा में बिलासपुर की कोटिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

75
कोटा में बिलासपुर की कोटिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। जिले की रहने वाली छात्रा का शव राजस्थान के कोटा-रावतभाटा रोड पर जवाहर सागर बांध के जंगलों में बुधवार देर रात संदिग्ध अवस्था में मिला। छात्रा हॉस्टल से पिछले 2 दिनों से लापता थी। छात्रा के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजन कोटा पहुंचे और छात्रा की गुमशुदगी जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई। इस मामले की जांच के लिए बिलासपुर से पुलिस की एक टीम को गुजरात भेजी गई है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली कोचिंग छात्रा करीब डेढ़ महीने पहले ही कोटा आकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह 6 जून को वह कोचिंग जाने की बात कहकर हॉस्टल से निकली थी। वह कोचिंग गई थी, लेकिन वापस हॉस्टल नहीं पहुंची। पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा की कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर गुजरात के एक युवक से दोस्ती हुई थी। कहा जा रहा है कि जिस युवक से उसकी दोस्ती हुई थी वह उससे मिलने के लिए कोटा भी आया था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता किया तो छात्रा एक लड़के के साथ स्कूटी पर बैठकर रावतभाटा रोड की तरफ गई थी। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के लोकेशन के आधार पर उसका शव जंगलों से बरामद किया है। पुलिस अब छात्रा की मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन मौके पर मिले शव को देख पूरी घटना कुछ और ही इशारा कर रही है। ऐसे में पुलिस छात्रा की हत्या से भी इनकार नहीं कर रही। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि छात्रा की मौत कैसे हुई है? ऐसे में अब गुजरात से आए युवक के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।