Home मनोरंजन बॉलीवुड Birthday Spl: भारत-चीन युद्ध के दौरान गाया था पहला गाना, शगुन के...

Birthday Spl: भारत-चीन युद्ध के दौरान गाया था पहला गाना, शगुन के तौर पर 51 रूपए मिले थे

131

मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का आज जन्‍मदिन है। पंकज उधास की ऐसी कई गजलें हैं जो लाखों दिलों पर आज भी राज करती हैं। पंकज उधास ने अपना पहला गाना भारत-चीन युद्ध के दौरान गाया था। उस वक्त उनकी घायकी से खुश होकर एक दर्शक ने उन्हें 51 रुपए का इनाम दिया था।

पंकज उधास तलत अजीज और जगजीत सिंह जैसे दिग्गज गजलोंं की श्रेणी में शुमार किए जाते हैं। इन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत खुद के बनाए एल्बम आहट से की थी जो साल 1980 में रिलीज हुआ था। इसके बाद कई और एल्बम बनाए जैसे ‘मुक्करर’ और ‘तरन्नुम’।

पंकज उधास की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गजल चिठ्ठी आई है 31 साल की हो चुकी है। इस साल 31 अगस्त को इस गजल के रिलीज होने के पूरे 32 साल हो जाएंगे।

बात 70 के दशक की है, जब पंकज ने पहली बार फरीदा को देखा था और देखते ही उन्हें दिल दिल बैठे थे। उस वक्त पंकज ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे और फरीदा एयर होस्टेस थीं इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।

आज भी उनके गाये गाने लोगों को सुकून देते हैं