Home मनोरंजन बॉलीवुड Birthday Spl: मोहनी मुस्कान वाली इस अभिनेत्री पर फिदा था पाकिस्तान, कश्मीर...

Birthday Spl: मोहनी मुस्कान वाली इस अभिनेत्री पर फिदा था पाकिस्तान, कश्मीर के बदले कर डाली ये डिमांड

250

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित का आज बर्थडे है। माधुरी की शादी भले ही श्रीराम नेने के साथ हो गई हो लेकिन उससे पहले बॉलीवुड में ऐसे कई एक्‍टर्स थे जिनका दिल माधुरी दीक्षित के लिये धड़कता था।

माधुरी ने अपने दमदार अभिनय के साथ ही बेहतरीन डांस से सबके दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है। माधुरी दीक्षित के डांस के फैन्स भारत सहित दूसरे देशों में भी हैं। माधुरी ने अपने फिल्मी करियर में कई दमदार और सुपरहिट फिल्में दी हैं।

बड़े-बड़े निर्देशक माधुरी की मुस्कान के कायल थे। माधुरी 3 साल की उम्र से कथक सीखने लगी थीं। अब वो एक्ट्रेस के साथ एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं और डांस क्लासेज चलाती हैं ।

मधुरी ने अपना फिल्‍मी करियर 1984 में शुरू किया था। शुरू में माधुरी को काफी नाकामियां झेलनी पड़ी लेकिन बाद में उनकी एक्‍टिंग की गाड़ी मानों दौड़ने लगी। माधुरी ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक से बढ़ कर एक एक्‍टर्स के साथ काम किया है, जिनकी चमक माधुरी के सामने फीकी पड़ गई।

इंडस्ट्री के लगभग सभी बेहतरीन सितारों के साथ माधुरी ने काम किया है और करीब तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम करती आ रही हैं। इतना ही नहीं शादी से पहले बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ माधुरी का नाम जोड़ा गया। जिनमें संजय दत्त, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के नाम भी शामिल हैं।

माधुरी इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

माधुरी दीक्षित के दीवानें सिर्फ इंडिया ही नहीं पाकिस्तान में भी हैं। कहा जाता है जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी थी तो पाकिस्तानियों ने कहा था, कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दो।

माधुरी जल्द ही मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ये माधुरी की पहली मराठी फिल्म हैं। बकेट लिस्ट की रिलीज के लिए तैयार माधुरी ने कहा कि इस भाषा में काम करना लंबे समय से उनकी विश लिस्ट में था। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों के अनुभव के बाद उन्होंने मराठी फिल्म की दुनिया में शुरुआत की है।