इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जन्नत’ से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री सोनल चौहान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. सोनम बेशक इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका क्रेज आज भी बरकरार है.
सोनल पहली भारतीय थीं जिन्हें मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2005 के खिताब से सम्मानित किया गया था. सोनल को पहली बार हिमेश रेशमिया के एलबम ‘आप का सुरूर’ में देखा गया था. 2008 में सोनल को ‘जन्नत’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया थ.
जन्नत’ के डायरेक्टर कुणाल देशमुख ने सोनल चौहान को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा था. उन्होंने सोनल से उनका फोन नंबर लिया था और एक हफ्ते बाद ही शूटिंग सेट पर बुला लिया था.
सोनल ने एक्टर नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म ‘3 जी’ में भी काम किया था. इस फिल्म के दोनों के नजदीकियां बढ़ी. उनके अफेयर की खबरें भी उड़ी जो कुछ हद तक सही भी रही. नील ने खुद इस बात को माना था कि वो सोनल को पसंद करते हैं. लेकिन कुछ समय रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
पिछले दिनों सोनल चौहान और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी के अफेयर के खबरों ने भी खूब सुर्खियों बटोरी थी. दोनों साथ-साथ पार्टी करते स्पॉट किये गये थे.
कई टीवी विज्ञापनों में काम के साथ सोनल चौहान ने कई मैगजीन के लिए भी अपने हॉट फोटोशूट करवाए जिसकी वजह से उनकी खूबसूरती की तारीफ भी हुई।