Home राज्य छत्तीसगढ़ भीषण आग लगने से बिस्किट गोदाम चंद मिनटों में खाक

भीषण आग लगने से बिस्किट गोदाम चंद मिनटों में खाक

223
भीषण आग लगने से बिस्किट गोदाम चंद मिनटों में खाक

गोविंद राव
भिलाई. वैशाली नगर इंदिरा स्कूल के पास एक बिस्किट के गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयानक थी कि दमकल गाड़ी के आने तक पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया.

चूंकि बिस्किट गोदाम के आस-पास काफी घनी आबादी है इसलिए आग बुझाने के लिए नगर-निगम भिलाई और बीएसपी की 2 दमकल गाडिय़ों को काफी जोर लगाना पड़ा. पुलिस ने बताया कि बिस्किट गोदाम राजकुमार जैन का है जिसे विनय एजेंसी संचालित करती है.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आग आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है पर पुलिस अभी जांच में जुटी है.