गुना. मध्यप्रदेश के गुना से विधायक और बीजेपी नेता पन्नालाल शाक्य ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि महिलाएं संस्कारी बच्चे पैदा करें. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाओ के नारे के साथ सत्ता में आयी लेकिन उन्होंने तो गरीबों को ही हटा दिया. महिलाओं ने ही ऐसी गलत नीतियां बनाने वाले बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाएं ऐसे बच्चे पैदा करने के बजाय बांझ रहें तो बेहतर है. मगर ऐसे बच्चे पैदा न करें जो संस्कारी न हो और समाज में विकृत पैदा करते हों.
आपको बता दें कि पन्नालाल शाक्य इससे पहले भी विवादित बयान देने के कारण चर्चा में आए थे. उन्होंने मार्च में गुना के एक पीजी कॉलेज के कार्यक्रम में कहा था कि- हमारे देश में चार बार महिलाओं की पूजा होती है. हम कैसे मान लें कि महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि आंकड़े तो कुछ भी बताते हैं.
उन्होंने महिलाओं को पश्चिमी सभ्यता से दूर रहने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि लड़कियों पर इसलिए अत्याचार होते हैं क्योंकि वह ब्यॉयफ्रेंड बनाती हैं. अगर वह ब्यॉयफे्रंड बनाना छोड़ देंगी तो लड़कियों पर अत्याचार होने बंद हो जाएंगे.
पन्नालाल शाक्या ने विराट और अनुष्का की इटली में हुई शादी को लेकर भी काफी कुछ कहा था.