Home रायपुर संभाग रायपुर बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो चुके विद्यार्थियों को मिलेगा एक और मौका,...

बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो चुके विद्यार्थियों को मिलेगा एक और मौका, जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर

241

भाटापारा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में फ़ेल हो चुके छात्र छात्राओं को एक बार फिर से परीक्षा देने का मौक़ा मिलने जा रहा है। क्रेडिट प्लान की इस योजना के तहत एक मई तक आवेदन दे सकेंगे। जून के अंतिम सप्ताह में ये परीक्षाएं पूरक परीक्षा के साथ ली जाएगी और परिणाम 15 से 20 जुलाई के बीच घोषित कर दिया जाएगा।

क्रेडिट प्लान उस योजना का नाम है जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसी साल से शुरू किया है। इस प्लान को लागू करने के पीछे एक उद्देश्य यह भी था की असफल छात्र का साल बर्बाद न हो। इसके अलावा फ़ेल घोषित किए गए छात्रों को कमज़ोर विषय के लिए फिर से तैयारी का मौक़ा मिले। ज़िले के शिक्षा अधिकारी कार्यालय को माध्यमिक शिक्षा मंडल का यह आदेश मिल गया है अब इस आदेश को ज़िले की सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल तक भेजा जा रहा है।

ये होंगें क्रेडिट प्लान में
दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में उन छात्र छात्राओं को क्रेडिट प्लान का लाभ मिलेगा जिन्होंने कम से कम दो विषयों को पास कर लिया है शेष में अनुत्तीर्ण है। ऐसे छात्र छात्राओं को क्रेडिट प्लान के माध्यम से बोर्ड की पूरक परीक्षा में फिर से दोबारा परीक्षा देने का मौक़ा दिया जाएगा।

31 मई तक आवेदन
माध्यमिक शिक्षा मंडल की क्रेडिट प्लान योजना के तहत 31 मई तक परीक्षा देने के लिए आवेदन दे सकेंगे। पूरक परीक्षाओं के साथ ये परीक्षाएं जून के अंत में ली जाएगी। इस तरह परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का पूरा एक साल का समय बचेगा। अगले सत्र में आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

प्रदेश में ये स्थिति

12वीं बोर्ड की परीक्षा

कुल छात्र- 2 लाख 73 हजार छात्र छात्राएँ।
शामिल हुए- 2 लाख 70 हजार 43 छात्र छात्राएँ।
उत्तीर्ण छात्र- 2 लाख 7 हज़ार 111 छात्र छात्राएँ।
पूरक हुए- 29 हजार 104 छात्र छात्राएँ।
अनुत्तीर्ण छात्र- 33 हजार 822 छात्र छात्राएँ।

10वीं बोर्ड की परीक्षा

कुल छात्र- 3 लाख 88 हजार 566 छात्र छात्राएँ।
शामिल हुए- 3 लाख 81 हजार 797 छात्र छात्राएँ।
उत्तीर्ण छात्र- 2 लाख 58 हज़ार 373 छात्र छात्राएँ।
पूरक हुए- 26 हजार 227 छात्र छात्राएँ।
अनुत्तीर्ण छात्र- 1 लाख 29 हजार 164 छात्र छात्राएँ।