Home राज्य छत्तीसगढ़ Breaking: 2 लाख के नकली नोटों के साथ तस्कर पकड़ाया, बांग्लादेश बॉर्डर...

Breaking: 2 लाख के नकली नोटों के साथ तस्कर पकड़ाया, बांग्लादेश बॉर्डर से कर रहा था तस्करी

103

दिलीप जायसवाल

अम्बिकापुर. बांग्लादेश बॉर्डर से नकली नोट पार कर देश के तस्करों तक पहुंचाने वाले एक तस्कर को पुलिस ने जाल बिछा कर दो लाख के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कुछ दिन पहले पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर सीमा में नोट का काला कारोबार करने वाले इस आरोपी को अम्बिकापुर में गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने इस तस्कर तक पहुंचने एनआईए की तर्ज पर कार्यवाही की है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मध्यप्रदेश के रीवा निवासी जाली नोट तस्कर ज्ञानेन्द्र तिवारी से पूछताछ के बाद बांग्लादेश बार्डर में धंधे को अंजाम देने वाले तस्कर राजिकुल शेख उर्फ फिरोज के बारे में पता चला और फिर उसे दो लाख जाली नोट लेकर बुलाया गया.

ज्ञानेंद्र ने पुलिस के इशारे में उससे फोन पर बात किया और दो दो हजार का 100 जाली नोट लेकर अम्बिकापुर बस स्टेंड पहुंचा और पुलिस ने दबोच लिया.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले आरोपी ज्ञानेन्द्र तिवारी ग्राम कोल्हा जिला रीवा ने शहर में 2000 रूपये के नकली नोट खपाने की कोशिश की थी जिसे पुलिस ने धरदबोचा था.

पूछताछ के दौरान उसने राजिकुल शेख का नाम उगला. पुलिस ने ज्ञानेन्द्र की बात राजिकुल से करायी और उसने कहा कि अम्बिकापुर में नकली नोटों को कोई नहीं पहचान पा रहा है, यहां मार्केट अच्छा है इसलिए और नोट ले आओ.

राजिकुल इस प्रलोभन में फंस गया और आज निरीक्षक विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और सायबर टीम की मदद से उसे पकड़ लिया. इस तस्कर को पकडऩे में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा हिमंाशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद की भूमिका महत्वपूर्ण थी.

<p></>