कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में किसानों में भारी नाराजगी दिख रही है। जानकारी के अनुसार यहां 18 ग्राम पंचायतों के आश्रित 68 गांवों से आए किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की जा है। उनका आरोप है कि अब तक यहां धान खरीदी शुरू नहीं हुई है।

दरअसल, किसानों ने आज आमसभा का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसानों ने बारदाना की कमी को दूर करने, कोयलीबेड़ा में जिला सहकारी बैंक खोलने, किसानों को पट्टा देने और बिना पट्टा वालों का धान ग्राम सभा के प्रस्ताव से खरीदने की मांग की है। इसके साथ ही धान का एकमुश्त भुगतान की भी मांग की गई है। किसानों ने पत्र जारी कर सिकसोड़ और दुट्टापारा में नए उपार्जन केंद्र खोलने समेत 7 मांगों के साथ अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के नाम ज्ञापन सौंपा।