Home देश बुराड़ी केस: मोबाइल शॉप पर 10 नंबर खरीदने पहुंचे थे ललित, सभी...

बुराड़ी केस: मोबाइल शॉप पर 10 नंबर खरीदने पहुंचे थे ललित, सभी नंबरों का जोड़ 51 था

218
बुराड़ी केस: मोबाइल शॉप पर 10 नंबर खरीदने पहुंचे थे ललित, सभी नंबरों का जोड़ 51 था

दिल्ली के साथ ही देश को हिला देने वाले बुराड़ी के 11 सामूहिक आत्महत्या मामले में तमाम नए नए एंगल सामने आ रहे हैं। अभी कहा जा रहा था कि घर में 11 प्लास्टिक के पाइप्स लगे हैं, फिर सामने आया कि घर के रोशनदान में 11 ग्रिल्स हैं साथ ही घर में 11 खिड़कियां भी हैं। इन सबको अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है। मगर मामले की गुत्थी अभी भी सुलझी नहीं है और जांच जारी है।

कहा जा रहा है कि मारे गए 11 लोग वास्तव में मरना नहीं चाहते थे और उन्हें ऐसा विश्वास था कि कोई उन्हें आकर बचा लेगा वो ये सबकुछ मोक्ष की प्राप्ति के लिए कर रहे थे। दरअसल इस कांड में 11लोगों की मौत हुई है जिसमें खुद छोटा बेटा ललित भाटिया भी शामिल है। ललित की बातों से ऐसा लग रहा है कि परिवार के सभी सदस्य अनुष्ठान कर रहे थे।

कहा जा रहा है कि जिस दिन ये घटना हुई है उससे पहले पहले आखिरी बार नारायणी देवी के छोटे बेटे ललित की बात मोबाइल की दुकान चलाने वाले से हुई थी। मोबाइल की दुकान चलाने वाले विक्रेता सुनील ने ललित भाटिया से जुड़ी एक कहानी बताई जो हैरान करने वाली है। ललित उनसे 10 मोबाइल नंबर खरीदने पहुंचे थे और सभी नंबरों का जोड़ 51 था।

ललित को 51 नंबर के जोड़ वाले 10 नंबर देने के लिए सुनील को खासा माथापच्ची करनी पड़ी थी। उन्होंने ललित को 200 नंबर दिए, जिनमें से हर नंबर के अंकों को वह जोड़कर चेक कर रहे थे और आखिर में उन्होंने नंबर सिलेक्ट कर लिए। इसके बाद इन 10 नंबरों में से 2 को ऐक्टिवेट कराने के बाद वह वहां से चले गए। दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शनिवार दोपहर 12:28 मिनट पर ललित वहां पहुंचे थे। सुनील ने बताया कि उस रोज़ वह हड़बड़ी में थे और मोबाइल वॉलिट से 2500 रुपये का पेमेंट कर वहां से चले गए थे।

इस मामले में पुलिस को जांच में घर से जो रजिस्टर मिला है उसको पुलिस उसकी छानबीन में लगी है। जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि रजिस्टर में लिखे पत्र में ‘मोक्ष’ ‘बड़ तपस्या’ और ‘शून्य’ का जिक्र है। इन पत्रों में विस्तार से बताया गया है कि किसी व्यक्ति को मोक्ष प्राप्ति के लिए क्या-क्या करना होता है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सभी से कहा गया था कि वट पूजा से भगवान के दर्शन होते हैं। बरगद की तरह लटककर पूजा करने से किसी की जान नहीं जाएगी, भगवान किसी को मरने नहीं देंगे।