उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट सहित देश की 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सभी की नजरें इन चुनावी नतीजों पर बनी हुई है।
नई दिल्ली। कैराना सहित लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है।। सबकी नजरें उत्तर प्रदेश के कैराना और महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर टिकी हैं। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में हार के बाद अब भाजपा की प्रतिष्ठा कैराना सीट पर दांव पर लगी है। तो वहीं पालघर लोकसभा सीट पर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने हैं।
महाराष्ट्र में लोकसभा की एक अन्य सीट भंडारा-गोंदिया पर भी मुकाबला अहम है। इस सीट पर भाजपा को टक्कर देने के लिए राकांपा और कांग्रेस ने हाथ मिलाया है। नगालैंड की एक लोकसभा सीट किसे मिलती है इस पर भी सबकी नजरें लगी हैं। 2019 के आम चुनाव को देखते हुए संसदीय सीटों के नतीजों को अहम माना जा रहा है।
मतगणना लाइव अपडेट्स
08.015AM: नुरपुर सीट के शुरुआती रूझानों में भाजपा आगे, पश्चिम बंगाल की महेश्थला सीट पर टीएमसी आगे
08.015AM:पंजाब के शाहकोट में उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है।
#Punjab: Visuals from a counting centre in Shahkot, counting of votes for the Assembly by-poll has begun. pic.twitter.com/gsw3i8Ds8O
— ANI (@ANI) May 31, 2018
08.010AM: नुरपुर विधानसभा सीट और कैराना लोकसभा सीट के लिए मतगणना शुरू
Counting of votes for Noorpur Assembly constituency & Kairana Parliamentary constituency to start shortly, visuals from a counting centre in Kairana. #UttarPradesh pic.twitter.com/ZGPOjlsrv0
— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2018
08.00AM: महाराष्ट्र में पालुस काडेगांव विधानसभा, यूपी में नूरपुर, बिहार में जोकीहाट, झारखंड में गोमिया और सिली,केरल में चेंगन्नूर, मेघालय में अमापति, पंजाब में शाहकोट, उत्तराखंड में थराली और पश्चिम बंगाल में महेश्थला और कर्नाटक में आरआर नगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू।
7.58AM: पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होगी।
#Punjab: Counting of votes for Shahkot Assembly constituency to start shortly, visuals from a counting centre. pic.twitter.com/y1afkKWBzA
— ANI (@ANI) May 31, 2018
कैराना लोकसभा सीट भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के इसी साल फरवरी में बीमारी के चलते हुए निधन की वजह से खाली हुई थी। इसी तरह बिजनौर की नूरपुर विधान सभा सीट भाजपा के विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु की वजह से खाली हुई।
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कैराना सीट पर भाजपा के हुकुम सिंह जीते थे। हुकुम सिंह को इस चुनाव में कुल 5 लाख 65, 909 मत मिले थे जबकि सपा की नाहिद हसन दूसरे नम्बर पर रही थीं और उन्हें 3 लाख 29081 वोट मिले थे। बसपा के कुंवर हसन तीसरे स्थान पर आए थे और उन्हें 1 लाख 60444 वोट मिले थे।
इस बार इस सीट पर भाजपा से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह प्रत्याशी हैं जबकि रालोद से तबस्सुम हसन मैदान में हैं जिन्हें सपा, बसपा और कांग्रेस का समर्थन भी प्राप्त है। मुकाबला मुख्यत: इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के बीच है।
कैराना लोकसभा और नूरपुर विधान सभा सीटों पर इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है। कैराना लोकसभा सीट पर 54.17 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2014 में यहां 73.05 प्रतिशत मतदान हुआ था।
नूरपुर विधान सभा में इस बार 61 प्रतिशत वोट पड़े जबकि 2017 में आम चुनाव में 66.82 प्रतिशत मतदान हुआ था।