अंबिकापुर । अंबिकापुर में एक युवती के सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सीएएफ के जवान ने गर्भवती प्रेमिका की हत्याकर शव को अंबिकापुर से लगे ठाकुरपुर में दफना दिया था। एसडीएम की अनुमति के बाद कब्र को खोदकर शव निकाला गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका कविता कुरेटी पिता रामलाल 24 वर्ष मूलतः ग्राम भुरसातरहूल थाना भानुप्रतापपुर की रहने वाली थी। बीते 12 फरबरी को वह सहेली के घर जाने के नाम पर लापता हो गई थी। खोजबीन में पता नही चलने पर परिजन ने 5 मार्च को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।
मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पता चला कि उसका प्रेम संबंध सीएएफ 16 वीं बटालियन में पदस्थ रामप्रकाश कुजूर 35 वर्ष से था। वह लीचिरमा लुंड्रा सरगुजा का रहने वाला था। कांकेर पुलिस दो दिन से उसे लेकर घूम रही थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका का शव बरामद कर लिया है। शादी के लिए दबाब बनाने के कारण 16 फरवरी को मृतिका की हत्या कर शव को आरोपी ने दफना दिया था।