Home मनोरंजन बॉलीवुड बॉलीवुड सिंगर लकी अली के इस ट्वीट के बाद कैंसर की अफवाहों...

बॉलीवुड सिंगर लकी अली के इस ट्वीट के बाद कैंसर की अफवाहों ने पकड़ा जोर

144

मुंबई। बॉलीवुड में कई फिल्मों के गीत में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले सिंगर के एक ट्वीट के बाद फैंस चिंतित हो गए। गायक लकी अली ने कैंसर को लेकर ट्वीट किया जिसके बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया।

दरअसल, लकी अली ने ट्वीट कर लिखा, ‘डियर कीमोथेरपी, तुम्हे कभी भी एक विकल्प नहीं होना चाहिए।’ कई फैंस इस ट्वीट के बाद चिंतित हो गए और कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए।

इन अफवाहों पर लकी अली ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं ठीक हूं….आपके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद। मैं केमो थेरेपी के खिलाफ इसलिए बोल रहा था क्योंकि युवा लोगों को कैंसर से जूझ रहे हैं और उम्मीद खो रहे है।

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अभी कुछ दिनों पहले ही ट्विटर के जरिए दुखद खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और इन दिनों न्यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं। वहीं इरफान खान ने भी पिछले कुछ महीनों से लंदन में कैंसर की बीमारी का इलाज करा रहे हैं।