मुंबई। बॉलीवुड में कई फिल्मों के गीत में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले सिंगर के एक ट्वीट के बाद फैंस चिंतित हो गए। गायक लकी अली ने कैंसर को लेकर ट्वीट किया जिसके बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया।
दरअसल, लकी अली ने ट्वीट कर लिखा, ‘डियर कीमोथेरपी, तुम्हे कभी भी एक विकल्प नहीं होना चाहिए।’ कई फैंस इस ट्वीट के बाद चिंतित हो गए और कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए।
Dear Chemo therapy you should not be an option..ever…
— luckyali (@luckyali) July 19, 2018
इन अफवाहों पर लकी अली ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं ठीक हूं….आपके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद। मैं केमो थेरेपी के खिलाफ इसलिए बोल रहा था क्योंकि युवा लोगों को कैंसर से जूझ रहे हैं और उम्मीद खो रहे है।
..By Allahs Grace I’m FINE and Thankyou everyone for your love and concern.. I was ranting against Chemo therapy because young people are being diagnosed with cancers and Losing hope when there are other Holistic Cures..So it was just one of those ones..
Love Always..— luckyali (@luckyali) July 19, 2018
इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अभी कुछ दिनों पहले ही ट्विटर के जरिए दुखद खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और इन दिनों न्यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं। वहीं इरफान खान ने भी पिछले कुछ महीनों से लंदन में कैंसर की बीमारी का इलाज करा रहे हैं।