Home राज्य छत्तीसगढ़ गणेश झांकी का उत्सव…रायपुर में आज शाम 6 बजे से ये 8...

गणेश झांकी का उत्सव…रायपुर में आज शाम 6 बजे से ये 8 सड़कें रहेंगी बंद

189
गणेश झांकी का उत्सव…रायपुर में शाम 6 बजे से ये 8 सड़कें रहेंगी बंद

रायपुर। कोरोना काल के दो साल बाद इस बार भगवान गणेश की झांकी धूमधाम से निकाली जाएगी। इसमें 55 से ज्यादा समितियों की झांकियां शामिल होंगी। हर साल की तरह झांसी शारदा चौक से शुरू होकर जयस्तंभ से मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर होते हुए महादेव घाट पहुंचेगी। इस वजह से शहर की 8 सड़कों को शाम 6 बजे से बंद कर दिया जाएगा। इस सड़कों के ट्रैफिक को दूसरी सड़क पर सुबह 4 बजे तक डायवर्ट रखा जाएगा।

इस उत्सव को लेकर पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के तमाम आला अफसरों के अलावा दूसरे शहरों से 3 एडिशनल एसपी, 3 डिप्टी कमांडेंट, 6 डीएसपी रैंक अधिकारी और दो दर्जन टीआई समेत 600 जवानों को बुलाया गया है। ढाई हजार से ज्यादा का फोर्स रायपुर की रहेगी। झांकी की सुरक्षा व्यवस्था को सेक्टर में बांटा गया है।

आज दोपहर से ही झांकियों वाले वाहन निर्धारित रूट पर इकट्‌ठा होना शुरू हो जाएंगे। झांकी वाहनों को शारदा चौक से आमापारा और गुरुनानक चौक से तेलघानी नाका जाने वाले रास्ते पर खड़ा किया जाएगा। शाम 7.30 बजे से झांकियों का पंजीयन शुरू हो जाएगा। इसलिए जयस्तंभ से आसपास की सड़कों को शाम से ही बंद कर दिया जाएगा।

गणेश झांकी की वजह से शहर में रविवार-शनिवार दरमियानी रात 12-6 बजे तक नो एंट्री नहीं खोला जाएगा। बड़ी और भारी वाहनों को शहर के भीतर आने नहीं दिया जाएगा। सभी गाड़ियों को हाईवे पर डायवर्ट किया जाएगा। रात में एंट्री पॉइंट पर फोर्स लगाई जाएगी।

ये रास्ते शाम 7 बजे से रहेंगे बंद

  • शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक
  • आमापारा चौक से जयस्तंभ
  • तेलघानी नाका से राठौर चौक
  • गुरुनानक चौक से एमजी रोड
  • मौदहापारा थाना से जयस्तंभ चौक
  • जयस्तंभ से कोतवाली चौक
  • बिजली चौक से कोतवाली चौक
  • कोतवाली से कंकालीपारा