Home राज्य छत्तीसगढ़ CG BREAKING : IFS अरुण प्रसाद बनाए गए पर्यावरण संरक्षण मंडल के... CG BREAKING : IFS अरुण प्रसाद बनाए गए पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव, आदेश जारी By Leading Hindi News Portal - June 21, 2023 103 रायपुर। राज्य सरकार ने आईएफएस (IFS) अधिकारी अरुण प्रसाद को नई जिम्मेदारी सौंपी है। IFS अरुण प्रसाद को पर्यावरण संरक्षण मंडल का सदस्य सचिव बनाया गया है। आईएफएस अरुण प्रसाद भा.व.से के 2006 बैच के अफसर हैं।