Home राज्य छत्तीसगढ़ cg Election 2018 : ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

cg Election 2018 : ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

102
cg Election 2018: ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

रवि भूतड़ा

बालोद।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों एवं रिटर्निंग आफिसरों की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि आज 1028 बैलेट यूनिट, 932 कंट्रोल यूनिट और 950 व्हीव्हीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। बैठक में विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा, अपर कलेक्टर तनुजा सलाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल गजपाल, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार पोयाम मौजूद थे।