Home बिलासपुर संभाग कोरबा CG NEWS : कांप्लेक्स में लगी भीषण आग से अबतक 3 की...

CG NEWS : कांप्लेक्स में लगी भीषण आग से अबतक 3 की मौत, लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान

76

कोरबा। जिले के ट्रांसपोर्ट नगर के कमर्शियल कांप्लेक्स में लगी भीषण आग के कारण 3 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। मृतकों में 2 पुरुष और एक महिला शामिल है। साथ ही कुछ लोग बेहोशी की हालात में भी मिले। वहीं कई लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई।

कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के समीप स्थित कमर्शियल कांप्लेक्स में भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने का प्रयास दमकल की टीम कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मृतक की पहचान रश्मि सिंह निवासी चिरमिरी, करूमहुआ निवासी शत्रुघ्न धीरे और देंवेद्र कुम्हार निवासी पामगढ़ के रूप में हुई है।