Home राज्य चार किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा चोर, पुलिस अधिकारियों ने गिफ्ट में दिया हनीमून...

चार किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा चोर, पुलिस अधिकारियों ने गिफ्ट में दिया हनीमून पैकेज

224
चार किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा चोर, पुलिस अधिकारियों ने गिफ्ट में दिया हनीमून पैकेज

बेंगलुरू. अच्छे काम की प्रशंसा हर कोई करता है और बदले में ईनाम भी मिल जाता है. कुछ ऐसा ही एक कॉन्टेबल से के साथ हुआ. बाइक में सवार बदमाश को पकडऩे के लिए इस व्यंकटेश ने चार किलोमीटर तक अकेले दौड़कर पकड़ा. उनकी इस काम से खुश होकर बेंगलुरू पुलिस ने उन्हें हनीमून पैकेज बतौर उपहार में दिया है. इस पैकेज में बोटहाउस में रहने की सुविधा भी शामिल है.

मिली जानकारी के अनुसार सरजापुर मेन रोड पर चीता बाइक पेट्रोल पर रात करीब 3 बजे व्यंकटेश ने एक आदमी के चीखने की आवाज सुनी. जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति चोर-चोर चिल्ला रहा था और बाइक में सवार तीन लोग कुछ सामान लूट रहे थे. व्यंकटेश ने चार किलोमीटर तक उनका पीछा किया और एक को पकड़ लिया और उसे पुलिस थाने लेकर गए. पीडि़त का मोबाइल फोन भाग गए लुटेरों के पास था. उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है.

्रवाइटफील्ड के डेप्युटी पुलिस कमिश्नर अब्दुल अहद ने कहा, केई वेंकटेश ने बेहतरीन काम किया है और यह पुरस्कार उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और बहादुरी के लिए दिया जा रहा है. उनके वेडिंग गिफ्ट में 10 हजार रुपए कैश और हनीमून के लिए पेड लीव भी शामिल है.