Home राज्य छत्तीसगढ़ चीतल को आवारा कुत्तों ने किया घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जंगल...

चीतल को आवारा कुत्तों ने किया घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में छोड़ा

209
चीतल को आवारा कुत्तों ने किया घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में छोड़ा

गुनीराम साहू
कसडोल. जंगल से भटक कर वनग्राम अर्जुनी में आया चीतल कुत्तों के निशाने में आ गया. आवारा कुत्तों ने चीतल के बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर काटा जिससे वह बेहद जख्मी हो गया. जब गांववालों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाकर, कुत्तों के चंगुल से चीतल के बच्चे को छुड़वाया.

वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी, टी. आर. वर्मा के द्वारा एक साल के नर चीतल शावक को सहायक शल्य पशु चिकित्सा विभागयोगेन्द्र साहू की मदद से प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद वन मण्डलाधिकारी बलौदाबाजार, विश्वेश कुमार के निर्देशानुसार उसे जंगल में छोड़ा गया.