चेन्नई. कांचीपुरम इलाके में स्थित एक कॉलेज में हजारों की संख्या में छात्राओं के हंगामा करने की खबर है। दरअसल गुरुवार को कॉलेज के ही स्टाफ द्वारा एक छात्रा के सामने मास्टरबेट करने का मामला सामने आया है। जब छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की तो कॉलेज प्रशासन ने इस घटना के लिए पीड़ित छात्रा के पहनावे को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। इससे नाराज होकर छात्राओं ने हंगामा कर दिया।
खबर के अनुसार, घटना कांचीपुरम की SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की है। जहां गुरुवार शाम में एक छात्रा लिफ्ट में जा रही थी। उसी लिफ्ट में महिला हॉस्टल में काम करने वाला एस.अर्जुन नाम का व्यक्ति भी लिफ्ट में चढ़ गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लिफ्ट में ही छात्रा के सामने मास्टरबेट करना शुरु कर दिया और जब छात्रा ने लिफ्ट से उतरने की कोशिश की तो उसे उतरने भी नहीं दिया।
जब छात्रा ने चिल्लाकर मदद मांगी तब आरोपी लिफ्ट से उतरकर फरार हो गया। इसके बाद जब छात्र-छात्राओं को घटना की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में छात्रों ने इकट्ठा होकर हॉस्टल में हंगामा कर दिया। हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने बैरीकेड तोड़कर कॉलेज कैंपस की ओर मार्च करने की कोशिश की। छात्राओँ ने हॉस्टल का गेट भी तोड़ दिया, जो कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को रोकने के लिए लॉक किया हुआ था।
छात्राओँ का कहना है कि कॉलेज प्रशासन उनके पहनावे को इस घटना के लिए जिम्मेदार बता रहा है और हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहा है। छात्राओँ का कहना है कि पहले भी हॉस्टल में पुरुष स्टाफ द्वारा हमारे कमरों में अचानक आने और हमारी निजता का हनन करने की घटनाएं हुई हैं।
>
आरोपी गिरफ्तारः फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला हॉस्टल में फूड वेस्ट साफ करने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को हॉस्टल वार्डन की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हाल ही में नौकरी पर रखा गया था। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन को सलाह दी है कि वह महिला हॉस्टल में सिर्फ महिला कर्मियों को ही नियुक्त करें।