Home बस्तर संभाग कांकेर छात्रावास में हुई मासूम की मौत, परिवारवालों ने प्रबंधन की लापरवाही को...

छात्रावास में हुई मासूम की मौत, परिवारवालों ने प्रबंधन की लापरवाही को ठहराया जिम्मेदार

157

कांकेर. हॉस्टल में एक मासूम की मौत के बाद हडकंप मच गया है. परिजनों के हॉस्टल प्रबंधन पर मासूम की मौत का इलजाम लगाते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मामला रेंगावाही गांव के अमर ज्योति छात्रावास का है, जहां चौथी कक्षा में पढऩे वाले मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

परिवारवालों ने बताया कि हॉस्टल प्रबंधन ने बताया कि बच्चे की तबीयत अचानक बेहद खराब हो गयी थी इसलिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. परिवारवालों का कहना है कि हॉस्टल के बच्चों ने बताया कि बच्चे की मौत हॉस्टल में ही हो गयी थी. मामला तूल न पकड़े इसलिए हॉस्टल इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है.

परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में बच्चों की तबियत खराब होने पर भी उपचार नहीं कराया जाता. परिवार वालों को भी इस बात की जानकारी नहीं दी जाती. मामले को लेकर आदिवासी परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है.