लोरमी. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ केे सुप्रीमो को चुनाव के पहले ही तगड़ा झटका लगा है. जोगी कांग्रेस के लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने जोगी का साथ छोड़ कांग्रेस को चुन लिया है. सभी कार्यकर्ताओं ने नेताप्रतिपक्ष को आवेदन देकर कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की और कांग्रेस में रहकर चुनाव लडऩे की मंशा जाहिर की. बताया जा रहा है कि टीएस सिंहदेव ने उनके आवदेन को स्वीकार कर लिया है.
आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव आज लोरी में जन घोषणापत्र कार्यक्रम के तरहत डॉक्टरों, अधिवक्ताओं, किसानों, स्व-सहायता समूहों से मिल रहे थे. तभी अचानक 40 जनतादल कांग्रेस के लोगों ने कांग्रेस में शामिल होने की बात कही. इन शामिल कार्यकर्ताओं में 1 पार्षद भी है और उसने दावा किया है कि आने वाले कुछ ही दिनों में वह 300 लोगों को कांग्रेस में शामिल होंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे कांग्रेसी ही थे, किसी कारण से उन्होंने अजीत जोगी की पार्टी को ज्वाइन कर लिया था लेकिन अब वह पुन: कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.
प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में इस तरह से पार्टी के कार्यकर्ताओं का छोड़कर जाना अजीत जोगी के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.