Home राज्य छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह शुरू, सीएम भूपेश बघेल...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह शुरू, सीएम भूपेश बघेल सहित 71 विधायक अपने क्षेत्र में कर रहे प्रदर्शन

96
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह शुरू, सीएम भूपेश बघेल सहित 71 विधायक अपने क्षेत्र में कर रहे प्रदर्शन

रायपुर। अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में कांग्रेस विरोध कर रही है। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह करेंगे। रायपुर में रविशंकर विश्वविद्यालय के सामने इस योजना के विरोध में कांग्रेसी सुंदरकांड का पाठ भी करेंगे।

कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार पार्टी के सभी 71 विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सक्ती के प्रदर्शन में शामिल होंगे। जहां कांग्रेस विधायक नहीं हैं, वहां संगठन के नेताओं को प्रदर्शन की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है। कोरोना संक्रमित होने के कारण मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

इसी कड़ी में रविवार को रायपुर पहुंचीं महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने अग्निपथ योजना की कमियां गिनाईं। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र की तुगलकी सरकार पहले फैसला करती है और बाद में सोचती है। युवा इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।