Home राज्य छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अफसरों के प्रभारों में फेरबदल, आलोक कटियार बने क्रेडा के...

छत्तीसगढ़ में अफसरों के प्रभारों में फेरबदल, आलोक कटियार बने क्रेडा के सीईओ

1116
छत्तीसगढ़ में अफसरों के प्रभारों में फेरबदल, आलोक कटियार बने क्रेडा के सीईओ

राज्य सरकार ने आज कुछ आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किये हैं। इस फेरबदल में एक आईएफएस और तीन आईएएस प्रभावित हुए है. आईएफएस अफसर आलोक कटियार को क्रेडा का सीईओ बनाया गया है। वही क्रेडा का प्रभार देख रहे अंकित आनंद विद्युत वितरण कंपनी के एमडी बने रहेंगे.

2012 बैच के आईएएस अभिजित सिंह एमडी कृषि विपणन मंडी बोर्ड के साथ ही आरडीए सीईओ का काम संभालेंगे. गौरतलब है की एक महीने से ज्यादा वक्त से आरडीए के सीईओ का पद खाली था। इससे पहले नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालन अधिकारी महादेव कांवरे को बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया था। मार्कफेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक सत्यनारायण राठौर को प्रबंध निदेशालय दुग्ध महासंघ का मैनेजिंग डाइरेक्टर बनाया गया है।