Home राज्य छत्तीसगढ़ बारिश की बूंदा—बांदी के बीच मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत…...

बारिश की बूंदा—बांदी के बीच मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत… मौसम खराब होने के कारण जावंगा के लिए नहीं भर पाए अभी तक उड़ान

172
बारिश की बूंदा—बांदी के बीच मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत... मौसम खराब होने के कारण जावंगा के लिए नहीं भर पाए अभी तक उड़ान

जगदलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास के लिए जगदलपुर पहुंच चुके हैं। अब से कुछ देर पहले जगदलपुर पहुंचे राष्ट्रपति का मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। लेकिन बस्तर और दंतेवाड़ा में लगातार बारिश होने के ​कारण अभी वे जावंगा के लिए उड़ान नहीं भर सके हैं। जिसके चलते मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है।

इस वजह राष्ट्रपति अभी भी जगदलपुर एयरपोर्ट के वीआईपी लांज में मौजूद हैं। राष्ट्रपति को दंतेवाड़ा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करना है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति कोविदं को हेलीकाप्टर से जावंगा जाना है। वहां से आदर्श ग्राम हीरानार पहुंचकर एकीकृत कृषि प्रणाली से खेती कर रहे किसानों और महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति दंतेवाड़ा के वनवासी कल्याण आश्रम स्कूल के बच्चों से चर्चा करेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे। कोविंद दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद जावंगा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी परिसर में सक्षम स्कूल के दिव्यांग बच्चों और आस्था विद्या मंदिर के बच्चों से चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद एजुकेशन सिटी में बीपीओ का शुभारंभ करने के बाद चित्रकोट आएंगे। राष्ट्रपति वहां बस्तर का सुप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात देखेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 26 जुलाई को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में पूर्वान्ह 11 बजे स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित अस्पताल भवन का लोकार्पण करने के बाद आम सभा को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इन कार्यक्रमों में राष्ट्रपति कोविंद के साथ शामिल होंगे। डॉ. सिंह दोपहर 12.45 बजे जगदलपुर विमानतल पर राष्ट्रपति कोविंद को भावभीनी बिदाई देंगे। मुख्यमंत्री 1.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

इस दौरान बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वन मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जगदलपुर महापौर जतीन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी, मुख्य सचिव अजय सिंह, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।