Home बिलासपुर संभाग कोरबा कोरबा में 800 लेकर च्वाइस सेंटर संचालक बनाता था फर्जी वोटर कार्ड,...

कोरबा में 800 लेकर च्वाइस सेंटर संचालक बनाता था फर्जी वोटर कार्ड, पुलिस ने पकड़ा

44
कोरबा में 800 लेकर च्वाइस सेंटर संचालक बनाता था फर्जी वोटर कार्ड, पुलिस ने पकड़ा

कोरबा। जिले में दर्री क्षेत्र के एक च्वाइस सेंटर में चल रहे फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने का पर्दाफाश हुआ है। किसी अन्य का एपिक नंबर का उपयोग कर वोटर आईडी में नाम, पता बदल अन्य राज्य से आए लोगों को 800 रुपए लेकर वोटर आईडी बना दिया करता था। पुलिस ने 74 फर्जी वोट आइडी कार्ड जब्त किए हैं।

पुलिस के अनुसार दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर जेलगांव चौक के पास स्थित गज्जू डिजिटल नामक च्वाइस सेंटर का संचालक गजेंद्र साहू फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने का काम लंबे समय से कर रहा था। इसका उपयोग विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनी, बैंक व अन्य जगहों पर परिचय पत्र के रूप में किया जा रहा था। इसकी सूचना पर दर्री पुलिस की टीम ने च्वाइस सेंटर की निगरानी शुरू की।

पुलिस को सेंटर में फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने की पूरी रिपोर्ट मिलने पर छापा मारा। जहां संचालक गजेंद्र साहू ने पहले तो ऐसे किसी कार्य को करने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसके कृत्यों की जानकारी प्रस्तुत की, तो उसने स्वीकार किया की वो फर्जी वोटर आईडी बनाता है और अभी तक सैकड़ों कार्ड बना चुका है।

पुलिस ने उसके सेंटर से मोबाइल व कंप्यूटर से 74 फर्जी बनाए हुए वोटर आईडी कार्ड जब्त किए। पुलिस ने गजेंद्र के विरूद्ध धारा 420, 467,468,471 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी के कब्जे से 74 नग फर्जी वोटर आइडी, मोबाइल, लैपटाप, डेस्कटाप, सीपीयू प्रिंटर- स्कैनर, लेमिनेटर जप्त करके गिरफ्तार कर लिया है।