Home राज्य छत्तीसगढ़ मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश रवाना, पहले भोपाल जाएंगे

मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश रवाना, पहले भोपाल जाएंगे

43
मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश रवाना, पहले भोपाल जाएंगे

रायपुर। समाजवादी नेता और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से रवाना हो गए। वे पहले भोपाल जाएंगे। वहां से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को साथ लेकर मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई पहुंचेंगे।

रायपुर हवाई अड्‌डे पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मुझे और कमलनाथ जी को मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश है। उसी के तहत मैं यहां से भोपाल जा रहा हूं। भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर सैफई जाऊंगा।

मुलायम के अंतिम संस्कार के लिए सैफई में बारिश के बीच प्लेटफॉर्म बनाया। रातोंरात इस प्लेटफॉर्म को बनाने के लिए लोगों और मशीनों ने लगातार काम किया। 50 मजदूर रातभर लगे रहे। मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी के मेमोरियल के करीब ही 3 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्म बनाया गया है। 30×30 फीट की इस जगह में 10 हजार ईंटें लगाई गई हैं। मालती देवी की 2003 में मृत्यु हो गई थी। मेलाग्राउंड में ही 5 साल पहले तक सैफई महोत्सव होता था।