रयपुर। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपना बजट पेश करने कर रही है। आज साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्तमंत्री चौथा बजट पेश करेंगे। सीएम भूपेश सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया है। इसका फायदा 2004 के बाद की भर्ती वाले 2.95 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।
ये घोषणाएं भी की
- पुरानी पेंशन योजना लागू। 2004 के बाद वालों को मिलेगा लाभ।
- न्याय योजना का लाभ अब बैगा, सिरहा, मांझाी को भी मिलेगा।
- शासकीय अधिवक्ताओं को मानदेय बढ़ाया जाएगा।
- नया रायपुर में सेवाग्राम स्थापित की जाएगी।
- रोजगार मिशन के लिए 2000 हजार करोड़ का प्रावधान।
- फूलों की खेती के लिए अनुदान दिया जाएगा।
- जन जीवन योजना के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान।
- 32 नए आत्मानंद हिंदी स्कूल खोले जाएंगे।
गोबर से बने बैग में छत्तीसगढ़ का बजट, संदेश-गोमय बसते लक्ष्मी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल हाथ में बजट का ब्रीफकेस लिए हुए पहुंचे। सीएम कुछ ही समय बाद बजट पेश करेंगे। जिस ब्रीफकेस में बजट रखा गया है उसकी खास बात यह है कि वह गोबर से निर्मित है।