रायपुर। 2007 बैच के आईएएस हिमशिखर गुप्ता की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के आवेदन को सरकार ने नामंजूर कर दिया है। 2007 बैच के आईएएस गुप्ता ने पिछले सप्ताह ही आवेदन दिया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामंजूर कर दिया।
दरअसल, सरकार के गुडबुक में माने जाने वाले इस अफसर का आवेदन नामंजूर होने से बहुत से अधिकारी अचंभे में हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ का कोटा पूरा होने की वजह से आवेदन को नामंजूर किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य का कोटा 22 अफसरों का है।
पिछले दिनों डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी और नीरज बंसोड़ के जाने से यह पूरा हो गया है। वहीं आवेदन को नामंजूर करने के पीछे दूसरी वजह भी बताई जा रही है, जिसके अनुसार सहकारिता विभाग में सामने आए वेतनवृद्धि मामले की जांच को देखते हुए भी प्रतिनियुक्ति को रोका गया है।