मनोज साहू
मख्यमंत्री रमन सिंह शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में शामिल हुए. डॉ. रमन सिंह इस मौके पर आजीविका एवं कौशल विकास मेला का शुभारंभ किया.
राजधानी स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने की.
ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 21000 ग्रामों में चिंतन हुआ है. पूरे देश में ये अभियान चल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में प्रथम स्थान पर आया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है, आज छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने खुद को साबित कर देश-विदेश में अपना नाम कमाया है. डॉ. सिंह ने विहान समूह की तारीफ करते हुए कहा कि इस महिला समूह ने सचमुच काबिल-ए-तारीफ काम किया है.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने घोषणा की कि ग्राम स्वराज अभियान के समापन पर ग्राम पंचायतों में निवासरत वृद्धजनों को पंचायत विभाग के जरिये सरपंच एवं सचिव के हाथों पेंशन का वितरण किया जाएगा.