रायपुर. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए कई पार्टियों से गठबंधन कर रही है इस पर तंज कसते हुए प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि दशानन के दस सिर के लिए 1 राम ही काफी है. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह हमेशा लिखी हुई बातों को पढ़ते हैं उनकी बातों में आधार नहीं हेाता.
सीएम ने विश्वास जताया कि इस बार भी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
वहीं सीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को पता है कि कौन रावण है और कौन कालनेमि.