रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद तीन खनिज अधिकारियों गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, धमतरी, कवर्धा और बलरामपुर के खनिज अधिकारियों के पास से जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उसमें करोड़ों रुपए के हेरफेर का मामला सामने आया है।
दस्तावेज में मिले पैसों के हेरफेर को लेकर ईडी ने धमतरी के जिला सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, बलरामपुर में सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारिक और कवर्धा में जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक को गिरफ्तार किया है। तीनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ईडी इन्हें आरोपी बनाकर कोर्ट से रिमांड मांग सकती है। कोर्ट में कुछ देर बाद ही सुनवाई शुरू होगी।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के खनिज परिवहन घोटाले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को तीन जिले धमतरी, कवर्धा और बलरामपुर में एक साथ जांच शुरू की। ईडी की टीम तीनों जिले के खनिज कार्यालय पहुंची और अधिकारियों से पूछताछ की। खनिज परिवहन घोटाले में आईएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित पांच आरोरी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं।