Home सरगुजा संभाग बलरामपुर कलेक्टर ने तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ किया शो कॉज़ नोटिस जारी

कलेक्टर ने तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ किया शो कॉज़ नोटिस जारी

242

दिलीप जायसवाल
अम्बिकापुर। कलेक्टर किरण कौशल ने अमेरा के पटवारी के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर तबादला कर दिया है तो लखनपुर के तहसीलदार और पटवारी को काम मे लापरवाही पर शो काज नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर ने उदयपुर एवं लखनपुर के राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित तहसीलदार को नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का ग्राम स्तर पर कैम्प लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्व शिविरों का आयोजन कर जिला कार्यालय को इस आशय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करना तय करें कि क्षेत्र में नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का कोई प्रकरण निराकरण हेतु शेष नहीं है।

वहीं अमेरा पटवारी संतोष उपाध्याय के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर ने संबंधित पटवारी का स्थानांतरण अन्यत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनपुर के तहसीलदार एवं पटवारी द्वारा राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया है।

कौशल ने आज जनपद मुख्यालय उदयपुर में सभी विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की योजनाओं के अनुरूप पात्र हितग्राहियों का चयन कर उन्हें नियमानुसार शीघ्र-अतिशीघ्र लाभान्वित करना करें।

<p></>