Home दुर्ग संभाग कवर्धा विधायक पति पर जातिगत गाली-गलौच और मारपीट करने के आरोप, एसपी से...

विधायक पति पर जातिगत गाली-गलौच और मारपीट करने के आरोप, एसपी से की गई शिकायत

697
विधायक पति पर जातिगत गाली-गलौच और मारपीट करने के आरोप, एसपी से की गई शिकायत

कवर्धा। पण्डरिया विधायक ममता चंद्राकर के पति मनोज चंद्राकर पर गुण्डागर्दी और मारपीट की शिकायत के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है। पीड़ित व्यक्ति ने बुधवार को सतनामी समाज के लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच कर लिखित में शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार झिरिया खुर्द निवासी प्रभात कुमार पात्रे, पिता चंदन पात्रे ने विधायक ममता चंद्राकर के पति मनोज चंद्राकर पर जातिगत गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रभात कुमार पात्रे ने बताया कि वह जिला पंचायत में भृत्य के पद पर पदस्थ है। जिसका वेतन लंबे समय से नहीं मिला है।

इसी सिलसिले पर वह 11 मार्च को ममता चंद्राकर से मिलने गया। उन्होंने आरोप लगया है कि इस दौरान विधायक और उनके पति द्वारा जातिगत गाली-गलौच किया गया और मारपीट की गयी। इतना ही नहीं विधायक के पति पर पीड़ित प्रभात को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है।