रायपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायकों से मनपसंद लोकसभा प्रत्याशी चुनने के लिए एक फॉर्म भी भरवाया गया. विधायकों ने अपने लोकसभा के लिए दो-दो संभावित प्रत्याशियों के नाम फॉर्म में भरे हैं.
वही संकल्प शिविर पर चर्चा संकल्प शिविर की प्रक्रिया अगले 15 दिनों में पूरी कर लिए जाने की बात भी बैठक के दौरान कही गई है. मीटिंग में सभी विधायकों को अपने क्षेत्र का प्रभार भी दिया गया.