रायपुर. पेट्रोल-डीजल के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि आम आदमी को अपना बजट संभालना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने एक नया रास्ता खोज निकाला है. वह पेट्रोल-डीजल के दाम चुकाने के लिए अब लोन की दरख्वास्त करेंगे.
चौकिए मत, ये सच है, कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारण 31 मई को बैंक जाकर वह लोन के लिए के आवदेन देंगे. उन्होंने कहा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है और सरकार महगांई के दौर में पंप बंद कर चुकी कंपनियो के फायदे के लिए कच्चे तेल की कम कीमतों के बावजूद रेट कम नहीं होने दे रही है.
पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के कारण महगांई का 125 करोड़ की जनता पर सीधा असर पड़ रहा है. उसी के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाने की सोची है.