Home क्राइम रायपुर में आरक्षक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर में आरक्षक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

79
आरक्षक ने लगाई फांसी

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसर रायपुर में ईओडब्ल्यू में पदस्थ आरक्षक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह पूरा मामला गंज थाना का है। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है और मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। पुलिस अब भी इस मामले की तहकीकात कर रही है।

जानकारी के मुताबिक आरक्षक रवीद्र पटेलम उम्र 29 वर्ष का शव गंज थाना स्तिथ पुलिस क्वार्टर के एक कमरे से मिला है। इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार खुदखुशी की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मृतक के बड़े भाई ने बताया की युवक की शादी तय हो चुकी थी, जिससे वह खुश भी था। फांसी चढ़ने से पहले बड़े भाई की उससे बात भी हुई थी।