रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। इससे प्रदेश के 1 हजार 345 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। बीरगांव नगर निगम के स्ट्रॉन्ग रूम से मतपेटियां निकाली गई है। मत पेटी निकालने की वीडियोग्राफी कराई गई है। 40 वार्ड के लिए 186 प्रत्याशी मैदान में हैं।
दरअसल, वोटों की गिनती के दौरान सुरक्षा के लिए सभी मतगणना केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात है। जानकारी के अनुसार बीरगांव में सुबह से ही 40 टेबल में मतगणना शुरू हो गई है। 40 टेबल में 120 मतगणना कर्मचारी तैनात हैं। मतगणना कक्ष में गणना एजेंट भी मौजूद हैं।
प्रदेश के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। सभी नगरीय निकायों के मिलाकर प्रदेश में कुल 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर तीन बजे तक परिणाम सामने आ जाएंगे।