Home राज्य फेसबुक अडिक्ट थी पत्नी, दिन-रात होते थे झगड़े, फिर उन्होंने उठाया ये...

फेसबुक अडिक्ट थी पत्नी, दिन-रात होते थे झगड़े, फिर उन्होंने उठाया ये खौफनाक कदम

298
फेसबुक अडिक्ट थी पत्नी, दिन-रात होते थे झगड़े, फिर उन्होंने उठाया ये खौफनाक कदम

सोशल मीडिया ने निजी जिंदगी को काफी कुछ प्रभावित किया है इसमें कोई दो राय नहीं है. पर इसके अडिक्शन से कोई अपनी जान लेे ले, ये मामला थोड़ा हैरत में डाल देता है. पर ऐसा कुछ हुआ है कनार्टक के बेंगलुरू में, जहां पति-पत्नी के फेसबुक अडिक्शन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ और दोनों ने फिर आत्महत्या कर ली.

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अनूप (28) पीनया की एक पॉल्ट्री फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में डेप्युटी मैनेजर पद पर काम कर रहा था. जबकि उनकी पत्नी सौम्या (23) गृहिणी थी. डेढ़ साल से यह परिवार कोडागू के सोमवारपेट रहता था.

मिली जानकारी के अनुसार अनूप अपनी पत्नी के फेसबुक के अडिक्शन से बेहद परेशान था और उनका इस मसले को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था. अनूप ने पत्नी सौम्या को इस बारे में चेतावनी भी दी थी.

उनका बीती रात फेसबुक को लेकर भी जोरदार झगड़ा हुआ और उसके बाद अनूप ने सौम्या के भाई रविचंद्र को रात में साढ़े ग्यारह बजे फोन किया. अनूप ने रविचंद्र से कहा कि वह अपनी बहन को ले जाएं क्योंकि वह पति के साथ रहने के बजाय फेसबुक के साथ रहना ज्यादा पसंद करती है.

हालांकि रविचंद्र ने अनूप को किसी तरह समझाया और कहा कि वह सौम्या से बात करेंगे. रविचंद्र ने अनूप से यह भी कहा कि जब तक वह बेंगलुरु आकर सौम्या से बात नहीं करते तब तक वह शांत रहें और झगड़ा न बढ़ाएं. अनूप इस पर राजी हो गए थे.

सोमवार की सुबह सौम्या ने अपने भाई रविचंद्र को सुबह साढ़े सात बजे फोन किया. उन्होंने अनूप के साथ झगड़े की बात बताई और रविचंद्र से कहा कि वह बेंगलुरु आ जाएं।.रविचंद्र ने सौम्या को शांत रहने की बात कही और कहा कि वह घर आ रहे हैं. दोपहर लगभग डेढ़ बजे रविचंद्र अपनी बहन के घर पहुंचे लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि हॉल में सौम्या और अनूप का दो साल का बेटा हार्दिक बैठा है. घर की तलाशी ली गई तो सौम्या और अनूप की लाश अलग-अलग कमरे में पंखे से लटकती मिली.

पुलिस ने बताया कि पहले किसने आत्महत्या की यह अभी साफ नहीं हो पाया है. मौके से कोई सूइसाइड नोट भी नहीं मिला है. बिल्डिंग में ही रहने वाली लक्ष्मी देवी ने बताया कि रविवार को उन्होंने अनूप और सौम्या के बीच फेसबुक को लेकर हुए झगड़े की आवाजें सुनी थी.