Home राज्य छत्तीसगढ़ बेरहम पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा, गला दबाकर की हत्या

बेरहम पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा, गला दबाकर की हत्या

183
बेरहम पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा, गला दबाकर की हत्या

रवि भूतड़ा
बालोद. जिले के डौंडीलोहारा मुख्यालय स्तिथ टिकरापारा छोटा तालाबपार के समीप 16 जून को संदिग्ध परिस्तिथितियों में एक महिला की लाश पाई गई थी, मृतिका की पहचान जयंत्री बाई (30 वर्ष) ग्राम आलीखुटा, थाना लालबाग़, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई थी. मृतिका जयंत्री बाई के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. जिसके बाद डौंडीलोहारा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई थी.

गवाहों के बयान के आधार पर संदेही आरोपी राम जोशी(32 वर्ष) जो मृतका का पति है, उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी. आरोपी जल्द ही टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आपको बता दें कि मृतका का पति घटना के बाद से ही फरार हो गया था इसलिए पुलिस का पहला शक उस पर ही गया था. आरोपी का डौंडीलोहारा पुलिस द्वारा पता तलाश कर उसके ग्राम आलींखुटा से बरामद कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 101/18 व धारा 302 पंजीबद्ध किया गया है. उसे न्यायलय में रिमांड हेतु प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.