रायपुर। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में अगले एक-दो दिन कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर में भी हल्के बादल रहेंगे और एक-दो बार बारिश हो सकती है।
पश्चिमी बिहार और लगे हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा में एक चक्रवात है। अंदरुनी महाराष्ट्र से तमिलनाडू और कर्नाटक तक तक एक मानसून द्रोणिका है। इन सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान पखांजूर में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश हुई।
नगरी में 50, छुरिया, माकड़ी, डोंगरगढ़ में 40, जगदलपुर, राजनांदगांव, नरहरपुर, अंतागढ़ में 30, फरसगांव, अंतागढ़, डोंगरगगांव, कांकेर तथा डौंडीलोहारा में 20 मिमी बारिश हुई। अन्य जगहों पर भी हल्की वर्षा और बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रविवार को भी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकांश जगहों पर दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा।