बिलासपुर। नवरात्र देवी की अराधना करने का समय है। ऐसे पावन समय में गैंगरेप होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गरबा से वापस आ रही नाबालिग लड़की को कुछ लड़कों ने डरा-धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सिरगिट्टी में नाबालिग लड़की को इंद्रपुरी के पास आरोपी मुकेश डाहीरे और उसका दोस्त पीछा करते हुए पहुंच गए। लड़की के दोस्तों को वहां से डरा-धमकाकर भगा दिया। फिर नाबालिग को अपने साथ लेकर जाकर उसके साथ रेप किया। नाबालिग को बुरी हालत में छोड़कर वहां से भाग गए।
>
घटना होने के बाद नाबालिग ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है।