Home राज्य छत्तीसगढ़ खेत में मिली नाबालिग बच्ची की लाश, हत्या का कारण अज्ञात

खेत में मिली नाबालिग बच्ची की लाश, हत्या का कारण अज्ञात

425
खेत में मिली नाबालिग बच्ची की लाश, हत्या का कारण अज्ञात

तिल्दा-नेवरा. राजधानी के समीप तिल्दा के ग्राम पचरी में एक नाबालिग बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची शाम को घर से शौच करने बाहर निकली थी पर घंटों बीतने के बाद भी जब वह वापस नहीं आयी तो घरवालों ने बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया.

घरवाले यह देखकर सन्न रह गए कि बच्ची की लाश खेत में पड़ी हुई है. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में दी गयी है. अब तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि बच्ची की मौत कैसे हुई.