Home बड़ी ख़बर बागेश्वर धाम आई 10 साल की बच्ची की मौत, बाबा ने...

बागेश्वर धाम आई 10 साल की बच्ची की मौत, बाबा ने भभूति दी फिर कहा कि इसे ले जाओ

96

मध्यप्रदेश। बागेश्वर धाम में राजस्थान से आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक, बच्ची को मिर्गी के दौरे आते थे। उन्होंने यहां के चमत्कार को सुना तो वे उसे लेकर बागेश्वर धाम लेकर आए थे।

जानकारी के मुताबिक, 10 वर्षीय बच्ची विष्णु कुमारी पिता बुधराम, अपनी मां धम्मू देवी और मामी गुड्डी के साथ बाड़मेर से 17 फरवरी को बागेश्वर धाम आई हुईं थी। धाम पर भी बच्ची को मिर्गी के दौरे आ रहे थे। रात भर बच्ची जागी रही, जिसके चलते जब दोपहर में उसकी आंखें झपकी तो परिजनों ने समझा बच्ची सो गई है। लेकिन शरीर में हलचल न होने के बाद वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक बच्ची की मामी गुड्डी ने बताया कि डेढ़ साल से धाम आ रहे हैं। इस बार उनकी बच्ची को परेशानी थी। उसे बाबा जी के पास ले गए तो उन्होंने भभूती भी दी, पर नहीं बची। बाबा जी बोले कि शांत हो गई। ले जाओ इसे।