दिल्ली के पालम में एक महिला को निर्वस्त्र कर सारे-राह पीटने का मामला सामने आ रहा है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना है. सबसे चौकाने वाली बात है कि लोगों की भीड़ मौजूद होने के बावजूद कोई भी महिला के बीच-बचाव में नहीं आया बल्कि लोग उसका वीडियो बनाने में लगे रहे.
पीडि़त महिला ने बताया कि वह ऊषा नाम की एक बुजुर्ग महिला के घर पर रहती है. उसने बताया कि ऊषा की बहुएं अचानक आयी और उसे पीटने लगी. जब पीडि़ता बचाने के लिए गुहार लगाने लगी तो उसके सारे कपड़े फाड़ दिए गए और उसे पीटने लगे. महिला ने थाना एसएचओ पर भी बदसलूकी का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि जब वह थाने पहुंची तो उसे ये कहकर वापस भेज दिया गया कि मेडिकल और जांच के बाद ही कोई मामला दर्ज होगा.
पीडि़ता ने बताया कि जब उसने लोगों से मदद मांगी तो कोई सामने नहीं आया बल्कि लोग वीडियो बनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे.