Home क्राइम दिल्‍ली : स्‍कूल बस में बच्‍चे का यौन शोषण करते थे सीनियर्स,...

दिल्‍ली : स्‍कूल बस में बच्‍चे का यौन शोषण करते थे सीनियर्स, हंसकर टाल देती थी टीचर

114
स्‍कूल बस में बच्‍चे का यौन शोषण करते थे सीनियर्स, हंसकर टाल देती थी टीचर

नई दिल्‍ली: बच्‍चों के प्रति यौन हिंसा की बढ़ती वारदातों के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली से एक बार फिर ऐसी ही वारदात सामने आई है। यह वारदात पूर्वी दिल्‍ली में विवेक विहार इलाके के एक नामी स्कूल के चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। लेकिन पूरे मामले में टीचर का रवैया और भी हैरान करता है, जो बच्‍चे के साथ होने वाले यौनाचार को हंसकर टाल देती थीं।

यौन हिंसा की यह वारदात बच्‍चे के साथ स्‍कूल बस में होती थी, जब वह अन्‍य बच्‍चों के साथ घर लौटता था। उसने इसकी शिकायत बस में बच्‍चों के साथ जाने वाली टीचर से की, लेकिन उन्‍होंने हंसकर इसे टाल दिया। टीचर ने यह कहते हुए उसकी शिकायत को तवज्‍जो नहीं दी कि वह बहुत क्‍यूट दिखता है और इसलिए उसके सीनियर्स उसके साथ हंसी-मजाक करते हैं।

इस घटना के बाद से बच्चे ने किसी से भी बात करना बंद कर दिया। ऐसे में उसके व्यवहार में बदलाव देखकर जब उसके माता—पिता ने उससे कारण जानना चाहा तो वह हिंसक हो गया और अपनी जान तक देने की बात कहने लगा।


बाद में काफी समझाने-बुझाने और पूछे जाने पर बच्‍चे ने मां और बहन को अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया। उसने बताया कि जब वह घर लौटने के लिए स्‍कूल बस में सवार होता था तो 7वीं, 9वीं और 10वीं के सीनियर्स पीछे वाली सीट पर उसे अपने पास बुलाते थे और पैंट की ज‍िप खोलकर उसके साथ गलत हरकत करते थे। विरोध करने पर एक दिन 10वीं के एक छात्र ने उसकी पिटाई भी कर दी।

अभिभावकों का कहना है कि उन्‍होंने इसकी शिकायत स्‍कूल प्रशासन से की, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्‍होंने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद स्‍कूल ने उनसे अन्‍य बच्‍चों के अभिभावकों के साथ मिलकर मामले का निपटारा कर लेने को कहा। हालांकि स्‍कूल प्रशासन का कहना है कि उसने स्‍कूल बस में बच्‍चों के साथ जाने वाली टीचर को हटा दिया और आरोपी तीन बच्‍चों को भी स्‍कूल से निकाल दिया गया है। साथ ही जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं।