Home देश दिल्ली साकेत कोर्ट: चैंबर में महिला वकील से रेप, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली साकेत कोर्ट: चैंबर में महिला वकील से रेप, आरोपी गिरफ्तार

135

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट के अंदर एक वकील के चैंबर में जूनियर महिला अधिवक्ता के साथ कथित रेप की घटना सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी वकील ने उसे काम के बहाने अपने चैंबर में बुलाया और फिर शराब पिलाकर रेप किया।

32 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शनिवार रात को 54 वर्षीय सीनियर वकील पीके लाल ने किसी काम के सिलसिले में मिलने के लिए अपने चैंबर में बुलाया था।

पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वकील को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रेप के इस मामले की छानबीन में जुट गई है। कोर्ट परिसर के अंदर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पीड़ित महिला वकील के साथी वकीलों से भी पूछताछ की जा रही है।